कुपवाड़ा एनकाउंटर में शहीद कर्नल संतोष को आर्मी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में शहीद हुए कर्नल संतोष महाडिक को बुधवार को आर्मी ने अंतिम विदाई दी. श्रीनगर में आर्मी के जवानों ने वीर शोर्य की सराहना करते हुए संतोष के रेजिमेंट के अफसरों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कर्नल संतोष 41 राष्ट्रीय रायफल में कमांडिंग अफसर थे.

Advertisement
कुपवाड़ा एनकाउंटर में शहीद कर्नल संतोष को आर्मी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Admin

  • November 18, 2015 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में शहीद हुए कर्नल संतोष महाडिक को बुधवार को आर्मी ने अंतिम विदाई दी. श्रीनगर में आर्मी के जवानों ने वीर शौर्य की सराहना करते हुए संतोष के रेजिमेंट के अफसरों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
 
कर्नल संतोष 41 राष्ट्रीय रायफल में कमांडिंग अफसर थे. सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने कर्नल की शहादत पर उनके परिजनों के  साथ अपनी संवेदना जताई.
 
बता दें कि कुपवाड़ा के हाजी नाका के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सिक्युरिटी फोर्सेस को मिली थी. इसके बाद 13 नवंबर एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. कर्नल संतोष मंगलवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ कर रहे थे. इस मुठभेड़ में कर्नल संतोष के सर में गोली लग गई थी.
 
अभी भी इस इलाके में आतंकियों को अभी घेर कर रखा गया है. सेना के कमांडों सर्च आपरेशन में जुटे हैं. खबर है उस इलाके में दो तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं.

Tags

Advertisement