Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • डायबिटीज के कारण देश में बढ़ रही है नपुंसकता

डायबिटीज के कारण देश में बढ़ रही है नपुंसकता

नई दिल्ली. एक स्टडी के मुताबिक, 1100 में से 40-60 उम्र के 38 फीसदी पुरुष डायबिटीज से ग्रसित हैं और इसकी वजह से 50 फीसदी पुरुषों में नपुंसकता की समस्या पैदा हो जाती है.   अल्फा वन ग्रुप के डायरेक्टर डॉ अनूप धीर ने बताया, ’10 भारतीय में से एक भारतीय हमेशा डायबिटीज से जूझता […]

Advertisement
  • November 17, 2015 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. एक स्टडी के मुताबिक, 1100 में से 40-60 उम्र के 38 फीसदी पुरुष डायबिटीज से ग्रसित हैं और इसकी वजह से 50 फीसदी पुरुषों में नपुंसकता की समस्या पैदा हो जाती है.
 
अल्फा वन ग्रुप के डायरेक्टर डॉ अनूप धीर ने बताया, ’10 भारतीय में से एक भारतीय हमेशा डायबिटीज से जूझता है. इसके कारण 10 फीसदी नपुंसकता 20-70 साल के पुरुषों में और इसके बाद 40 साल की उम्र से ज्यादा लोगों में ये गंभीर हो जाता है. इससे उनकी सेक्सुअल लाइफ प्रभावित होती है. ‘
 
डॉ धीर के अनुसार, ‘आधुनिक एंड्रोलॉजी के जरिए इसका का इलाज किया जा रहा है. डायबिटीज से पैदा हुए नपुंसकता के करीब 90 फीसदी केस को पहचान कर इसका ईलाज किया जा रहा है.’
 

Tags

Advertisement