Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बारिश से पीड़ितों के लिए अम्मा ने किया 500 करोड़ का ऐलान

बारिश से पीड़ितों के लिए अम्मा ने किया 500 करोड़ का ऐलान

मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार को भारी बारिश की मार झेल रहे लोगों के लिए 500 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा है. एआईएडीएमके के ऑफिशल ट्विटर अकांउट से संदेश भेजा गया है जिसमें जया ने कहा है कि चिंता करने की जरुरत नहीं है, मैं आपके साथ हूं.

Advertisement
  • November 16, 2015 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चेन्नई. मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार को भारी बारिश की मार झेल रहे लोगों के लिए 500 करोड़ रुपये के पैकेज की  घोषणा है. एआईएडीएमके के ऑफिशल ट्विटर अकांउट से संदेश भेजा गया है जिसमें जया ने कहा है कि चिंता करने की जरुरत नहीं है, मैं आपके साथ हूं. 
 
बारिश के कारण हुए नुकसान पर विपक्ष के जया सरकार की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि सत्तारुढ़ सरकार बारिश से हुए नुकसान की भरपाई करने में नाकाम रही है. जया ने कहा कि  बेमौसम बारिश के चलते इससे निपटने के लिए हम तैयार नहीं थे. इसलिए जो नुकसान हुआ उसे हम रोक नहीं पाए. 
 
बता दें कि बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से सोमवार को भी तमिलनाडु को भारी बारिश का सामना करना पड़ा है. जिसकी वजह से अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है.
 
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दबाव अब आंध्र प्रदेश की तरफ खिसक रहा है। इससे तमिलनाडु में बारिश से राहत मिलेगी। लेकिन, फिलहाल नागपट्टनम, कुडालोर, विल्लूपुरम, अरक्कोनाम और चेन्नई में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
 
 

Tags

Advertisement