रायपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने नक्सलियों के पास मिलने वाले विदेशी हथियार, उनकी फंडिंग और ईसाइयों या चर्चों पर उनके हमले नहीं होने से संबंधित एक विवादित बयान दिया है. इंद्रेश के मुताबिक चर्च पर हमले न होने की वजह कहीं नक्सलियों को देश के बाहर से तो फंडिंग तो नहीं है.
न्यू सर्किट हाउस में दक्षिण छत्तीसगढ़ की समस्या और समाधान विषय पर हुए व्याख्यान के पहले पत्रकारों से चर्चा में इन्द्रेश ने कहा, ‘मेरी अभी तक जिज्ञासा बनी हुई है कि आखिर इन क्षेत्रों में बसे ईसाइयों और यहां बने चर्चों पर नक्सलियों का हमला क्यों नहीं होता? उनके पास विदेशी हथियार कहां से आते हैं? उन्हें अपने काम को आगे बढ़ाते रहने के लिए पैसा कहां से मिलता है? उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता.