Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PM मोदी ने ब्रिटिश संसद में बेहतरीन भाषण दिया: उमर अब्दुल्ला

PM मोदी ने ब्रिटिश संसद में बेहतरीन भाषण दिया: उमर अब्दुल्ला

हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मोदी तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पीएम के दिए गए बेहतरीन भाषण पर 'हम क्यों गौरव महसूस नहीं कर सकते, हमें उन पर गर्व होना चाहिए'.

Advertisement
  • November 14, 2015 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्रीनगर. हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मोदी तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पीएम के दिए गए बेहतरीन भाषण पर ‘हम क्यों गौरव महसूस नहीं कर सकते, हमें उन पर गर्व होना चाहिए’.  उन्होंने उन लोगों पर भी निशाना साधा जिन्होंने पीएम मोदी ब्रिटिश संसद में दिए गए भाषण की आलोचना की.
 
उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारतीय प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश संसद में वहां के सांसदों के सामने बेहतरीन भाषण दिया है. हम क्यों गौरव महसूस कर सकते, हमें उन पर गर्व होना चाहिए”
 
 
उमर अब्दुल्ला ने ब्रिटिश प्रेस के पूछे जाने वाले सवालों पर भी ट्वीट किया उन्होंने लिखा, ”मैं समझता हूं कि ब्रिटिश प्रेस को यह नहीं पता क्या पूछें और क्या नहीं. पीएम मोदी से काफी हार्ड सवाल पूछे गए थे.”
 
उन्होंने  दूसर ट्वीट में कहा, ”ब्रिटिश अखबार गार्डियन द्वारा पूछे गए सवाल का दूसरा हिस्सा प्रधानमंत्री के लिहाज से सही नहीं था.”
 
बता दें कि गार्डियन के संवाददाता ने मोदी से सवाल किया था कि लंदन की सड़कों पर यह कहते हुए प्रदर्शन हुए हैं कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके रिकॉर्ड को देखते हुए वह उस सम्मान के हकदार नहीं हैं, जो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को सामान्य तौर पर मिलता है.
 

Tags

Advertisement