कनाडा के सिख रक्षामंत्री को झेलनी पड़ी नस्लीय टिपण्णी

हाल ही में कनाडा के पहले सिख रक्षामंत्री बने भारतीय मूल के हरजीत सज्जन को सोशल मीडिया पर एक सैनिक की कथित तौर पर नस्ली टिप्पणी का सामना करना पड़ा है. इसके बाद कनाडा के सशस्त्र बलों ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
कनाडा के सिख रक्षामंत्री को झेलनी पड़ी नस्लीय टिपण्णी

Admin

  • November 13, 2015 4:11 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
टोरंटो. हाल ही में कनाडा के पहले सिख रक्षामंत्री बने भारतीय मूल के हरजीत सज्जन को सोशल मीडिया पर एक सैनिक की कथित तौर पर नस्ली टिप्पणी का सामना करना पड़ा है. इसके बाद कनाडा के सशस्त्र बलों ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
 
‘द ग्लोब एंड मेल’ के अनुसार, सेना ने सैनिक की पहचान बताने या क्या लिखा गया यह बताने से मना कर दिया, लेकिन एक सूत्र ने बताया कि क्यूबेक के एक गैर कमीशन प्राप्त एक सदस्य ने भारत में जन्मे सज्जन की जातीय पृष्ठभूमि के बारे में अनुचित बयान दिया.
 
सज्जन भारत से जाकर कनाडा में तब बस गए थे जब वह युवा थे. उनके खिलाफ अपमानजनक पोस्ट फ्रांसीसी भाषा में लिखा गया था. उसे तुरंत हटा दिया गया. वहीं बल के प्रवक्ता ने कहा कि सेना की चेन ऑफ कमांड मामले की जांच कर रही है.

Tags

Advertisement