अफ्रीकी मूल के छात्रों से नस्लीय भेदभाव के बाद ऐपल ने मांगी माफ़ी

मेलबर्न. ऐपल ने अपने मेलबर्न स्टोर मैनेजर के अफ्रीकी मूल के युवकों से नस्लीय व्यवहार करने के चलते माफ़ी मांगी है. स्टोर मैनेजर के ब्लैक होने के चलते युवको को चोर करार देते हुए अपने स्टोर से बाहर कर दिया था.    उन्हीं लडको में से एक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. […]

Advertisement
अफ्रीकी मूल के छात्रों से नस्लीय भेदभाव के बाद ऐपल ने मांगी माफ़ी

Admin

  • November 12, 2015 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मेलबर्न. ऐपल ने अपने मेलबर्न स्टोर मैनेजर के अफ्रीकी मूल के युवकों से नस्लीय व्यवहार करने के चलते माफ़ी मांगी है. स्टोर मैनेजर के ब्लैक होने के चलते युवको को चोर करार देते हुए अपने स्टोर से बाहर कर दिया था. 
 

उन्हीं लडको में से एक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. स्टोर मैनेजर वीडियो में लडको से कह रहा है कि आपकी स्टोर में मौजूदगी से सिक्योरिटी वाले परेशान हैं कि कहीं आप कुछ चुरा न लें. इसलिए आप मेरे स्टोर से बाहर चले जाइए. इस वीडियो को छात्रों ने फेसबुक पर शेयर किया जिसके बाद ऐपल को मैनेजर के इस व्यवहार के लिए माफ़ी मांगनी पड़ी है.

Tags

Advertisement