Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वृंदावन में टूटा रिवाज, विधवाओं ने मनाई दिवाली

वृंदावन में टूटा रिवाज, विधवाओं ने मनाई दिवाली

वृंदावन की विधवाओं ने तीसरी बार परंपरा को तोड़ते हुए दिवाली मनाया है. इस दौरान उन्होंने वृंदावन के केसी घाट पर दीयें जलाएं और जमकर आतिशबाजी की. रिपोर्ट के मुताबिक केसी घाट पहुंचने से पहले महिलाओं ने वृदांवन की सड़कों पर 'हरे कृष्णा' का गुणगान किया और बाद में यहां स्थित आश्रम में दिवाली मनाई.

Advertisement
  • November 11, 2015 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मथुरा. वृंदावन की विधवाओं ने तीसरी बार परंपरा को तोड़ते हुए दिवाली मनाई है. इस दौरान उन्होंने वृंदावन के केसी घाट पर दीयें जलाएं और जमकर आतिशबाजी की. रिपोर्ट के मुताबिक केसी घाट पहुंचने से पहले महिलाओं ने वृदांवन की सड़कों पर ‘हरे कृष्णा’ का गुणगान किया और बाद में यहां स्थित आश्रम में दिवाली मनाई.
 
महिलाओं ने कहा, ‘यह दिवाली यादगार रही. पति और परिवार को छोड़ने के बाद हमने कभी सोचा नहीं था कि दिवाली इस तरह खुशी से मना पाएंगे.’ दिवाली कार्यक्रम पर इन महिलाओं के लिए काम करने वाले सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने कहा, ‘इनकी जिंदगी में खुशी लाने के लिए हमने यह अलग तरीका निकाला.’ 2013 के बाद वृंदावन में तीसरी बार दिवाली मनाई गई है.
 

Tags

Advertisement