नई दिल्ली. दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक सरकारी स्कूल के प्रिसिंपल को सस्पेंड कर दिया. सिसोदिया ने यह कदम प्राचार्य द्वारा स्कूल के लिए उत्पादों की खरीद में अनियमितता बरतने को लेकर उठाया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया प्रेसिडेंट एस्टेट स्थित राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक सरकारी स्कूल के प्रिसिंपल को सस्पेंड कर दिया. सिसोदिया ने यह कदम प्राचार्य द्वारा स्कूल के लिए उत्पादों की खरीद में अनियमितता बरतने को लेकर उठाया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया प्रेसिडेंट एस्टेट स्थित राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.
दिल्ली सरकार के मुताबिक, हजारों रुपये के कई फर्जी रसीद पाए गए, जबकि कोई खरीदारी नहीं की गई थी. सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘मैं राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के औचक निरीक्षण के लिए आया था. यहां कई प्रकार की अनियमितताएं मिली. स्कूल में खाद्य प्रसंस्करण के विद्यार्थी हैं, लेकिन स्कूल की इमारत में प्रयोगात्मक कक्षा के लिए कोई प्रयोगशाला नहीं है. लेकिन फिर भी अधिकारियों द्वारा मटन, चिकेन व जैतून के तेल की खरीदारी की गई.’
सिसोदिया ने कहा, ‘प्राचार्य के कक्ष में एक सादा बिल बुक भी पाया गया. इन अनियमितताओं के मद्देनजर स्कूल के प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया.’