देहरादून. देश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों की वजह से उत्तराखंड में सुरक्षा को लेकर नई मुहिम शुरु की गई है. जानकारी के मुताबिक देहरादून की सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की सिटी बसों के अंदर अलग से जाल लगाकर महिलाओं के लिए केबिन बनाए जा रहे हैं. बता दें कि बसों में सुरक्षा के मद्देनजर जीपीएस सिस्टम की भी इस्तेमाल शुरु किया जाएगा.
इस मुहिम के लिए विभाग और सिटी बस यूनियन में सहमति बन चुकी है. इससे पहले भी बसों में जीपीएस लगाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था लेकिन प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई थी. देखा जाए तो जाल लगाने के बाद बस दो भागों में बट जाएगी.
इस पर आरटीओ सुधांसु गर्ग का कहना है कि परिवहन सेवाओं में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया जा रहा है जिससे बसों में छेड़कानी जैसी शिकायतों के कम होने की उम्मीद है.