बीजेपी के वरिष्ठ नेता और आसाराम के वकील सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि आसाराम को कांग्रेस और सोनिया ने फंसाया है. स्वामी जेल में आसाराम से केस के बारे में चर्चा करने गए थे.
जोधपुर. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और आसाराम के वकील सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि आसाराम को कांग्रेस और सोनिया ने फंसाया है. स्वामी जेल में आसाराम से केस के बारे में चर्चा करने गए थे.
स्वामी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस वक्त आसाराम को फंसाया जा रहा था उस वक्त कांग्रेस देश में धर्म परिवर्तन की हवा फैला रही थी. आसाराम ने इसका विरोध किया तो कांग्रेस और सोनिया ने उन्हें फंसा दिया
उन्होंने कहा कि वे केस से जुड़ी सभी फाइलें जमा करके पूरे केस की स्टडी कर रहे हैं. स्वामी ने कहा कि आसाराम सम्मान के साथ जेल से वापिस आएंगे.