मुंबई. विवादित बयान देकर चर्चित रहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने ट्विटर पर नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर किए गए विवादित ट्वीट पर माफी मांग ली है.
मुंबई. विवादित बयान देकर चर्चित रहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने ट्विटर पर नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर किए गए विवादित ट्वीट पर माफी मांग ली है. उन्होंने इंडिया न्यूज से बात करते हुए कहा कि यह ट्वीट उनका नहीं था बल्कि गलती से उनके दोस्तों ने किया था. वह ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते. इससे पहले कांबली ने आईपीएल कमेंट्री को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व पाक क्रिकेटरों पर भड़ास निकालते हुए ट्वीट किए. सिद्धू के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कांबली ने उन्हें ‘अपनी बक बक चुप करने’ को कहा है.
अपने एक ट्वीट में कांबली लिखते हैं, ‘सिद्धू सिर्फ शायरी में बिजी है. कमेंट कौन करेगा, मेरा बाप. हिम्मत है तो सिद्धू को बोलो मेरा सामना करे…’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, पाकिस्तानी को हर चैनल में लेकर आते हो. अरे उनसे कहो उनके चैनल में हमको गाली देते हैं. हाय हाय पाकिस्तान, जिंदाबाद हिंदुस्तान.
इस तरह के एक के बाद एक कई ट्वीट के कारण वो ट्विटर पर ट्रेंड रह रहे हैं.