नई दिल्ली. बीजेपी ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन से पिछड़ने के बाद अपनी हार स्वीकार कर ली है. पार्टी ने हालांकि महागठबंधन के सामाजिक समीकरण के गुना-गणित को उसके आगे निकलने का मुख्य कारक बताया.
इन रुझानों में हार के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को संसदीय दल की बैठक अपने घर पर बुलाई है. इस बैठक मे जे.पी. नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद होंगे.
रूझानों में एनडीए 76 और महागठबंधन 158 सीटों पर आगे चल रही हैं. किसी भी दल को बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों के आकड़े को छूना होगा. फिलहाल सभी सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.