मुंबई. मुंबई में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए आम लोंगो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 9 महिलाएं सिद्धि विनायक मंदिर से लेकर पुणे के दगडूशेठ गणपति तक दौड़ लगाएंगी. यह दौड़ मुंबई के गणपति मंदिर से शुरुवात करके बप्पा के दरबार में तीन दिनों में खत्म होगी। इन सभी महिलाओं का उम्र 37 से 68 के बीच की है और ये सभी अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं. इस दौड़ के जरिए सभी का प्रयास है की समाज में बेटी के प्रति सोच बदले, इस समूह का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को मजबूती देना है. ये दौड़ 22 नवम्बर की सुबह से शुरू होकर 24 नवम्बर को खत्म होगी।
बता दें पिछले कुछ समय से देशभर में एक तरफ जहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद हुआ है वहां इस तरह के आयोजन को एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है. गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में केंद्र और राज्य सरकारों ने जिस तरह बेटियों को समाज में हर तरह से उनका हक दिलाने को लेकर मुहीम चलाई है. उससे हालातों में सुधार की उम्मीद की जा रही है.
हालांकि इसके बावजूद हालिया मामले में देखा गया कि राजस्थान सरकार की एक मासिक पत्रिका में महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए घर में झाड़ू पोंछा करने और आटा चक्की चलाने की सलाह दी गई थी. बता दें कि पत्रिका के इस विवादित लेख को लेकर जमकर हंगामा मचा था. इसपर महिला संगठनों ने राज्य सरकार से सवाल किया था कि क्या सरकार महिलाओं को चूल्हे चौके के दौर में वापस भेजना चाहती है.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नया चेहरा बनीं लाज बचाने वाली साक्षी मलिक
भ्रूण हत्या करने वालों की अब खैर नहीं, योगी सरकार ने लॉन्च की मुखबिर योजना
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…