रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार (25 अप्रैल) को हुए नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए. इस हमले ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है जहां पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम भूपेश बघेल से फ़ोन पर बातचीत कर चुके हैं और उन्हें केंद्र की ओर […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार (25 अप्रैल) को हुए नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए. इस हमले ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है जहां पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम भूपेश बघेल से फ़ोन पर बातचीत कर चुके हैं और उन्हें केंद्र की ओर से हरा संभव मदद का आश्वासन भी दे चुके हैं. इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर हमले पर शोक व्यक्त किया है और नक्सली हमले की निंदा की है.
जानकारी के अनुसार ये नक्सली हमला दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर हुआ है. इस हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
1. 6 अप्रैल 2010 को दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ था जिसमें 76 जवान शहीद हुए थे.
2. 25 मई 2013 को नक्सलियों ने कांग्रेस के नेताओं पर हमला किया था. कांग्रेस के नेता परिवर्तन यात्रा निकाल रहे थे उसी समय उनपर नक्सलियों ने हमला किया था जिसमें 30 से अधिक नेता मारे गए थे.
3. 11 मई 2014 को नक्सलियों ने सुकमा जिले के टाहकावाडा में जवानों पर हमला किया जिसमें 15 जवान शहीद हो गए.
4. 12 अप्रैल 2014 को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने हमला किया था जिसमें 5 जवानों सहित 14 लोगों की मौत हुई थी.
5. 11 मार्च 2017 को सुकमा के भेज्जी इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था जिसमें 14 जवान शहीद हुए थे.
6. 24 अप्रैल 2017 को ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया और उसमें 25 जवान शहीद हुए थे.
7. 21 मार्च 2020 को नक्सलियों ने सुकमा जिले के जवानों को निशाना बनाया जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे.
8. 23 मार्च 2021 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में जवानों के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया था जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.
9. 4 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों को निशाना बनया था जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे.
आंकड़ों से पता चलता है कि नक्सली जवानों पर अधिकतर हमला मार्च और अप्रैल में करते है. कुछ हमले मई के महीनें में हुए है.