Inkhabar logo
Google News
अग्निपथ विरोध: वाराणसी में हुई हिंसा पर अब तक 9 FIR दर्ज, 27 गिरफ्तार

अग्निपथ विरोध: वाराणसी में हुई हिंसा पर अब तक 9 FIR दर्ज, 27 गिरफ्तार

वाराणसी, अग्निपथ योजना के विरोध पर अब वाराणसी पुलिस का एक्शन देखने को मिल रहा है. जहां अब तक जिले के उग्र प्रदर्शन के खिलाफ कुल 9 FIR दर्ज़ की जा चुकी हैं. इसी कड़ी में कुल 27 उपद्रवियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें, वाराणसी में अग्निपथ योजना के विरोध में 17 जून शुक्रवार को हिंसा की गई थी. अब इस हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के इस उग्र प्रदर्शन में शामिल 57 अन्य उपद्रवियों की भी पहचान कर ली गई है.

बता दें, इस समय देश भर के युवा अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां देश के कुल 13 राज्यों में इस योजना को लेकर उग्र प्रदर्शन भी देखने को मिला. इस दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार इन विरोध प्रदर्शनों से सबसे अधिक प्रभावित दिखा. जहां कई ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया. आगजनी की घटनाओं ने परिवहन को भी बड़े स्तर पर प्रभावित किया है.

शहर-शहर बवाल जारी

सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पूरे देश में लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है। सबसे ज्यादा विरोध की आग बिहार में देखने को मिल रही है। जहां पर आज प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर जिलें में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। जिससे रेल की दो डिब्बें जलकर खाक हो गए। दूसरी तरफ बिहार से सटे यूपी के जिले बलिया में भी युवाओं के तोड़फोड़ और पथराव की खबरें सामने आ रही है।

ट्रेन सेवाएं प्रभावित

बता दें कि देश में अग्नीपथ योजना के विरोध प्रदर्शन की वजह से देश की रेल सेवा पर भारी असर देखने को मिला है। रेलवे ने नोटिस जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। हिंसक प्रदर्शन और आगजनी के कारण 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई है। जबकि 13 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।

सरकार ने बढ़ाई उम्र सीमा

गौरतलब है कि सेना में शॉर्ट टर्म की भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई योजना अग्निपथ में बड़ा बदलाव हुआ है। सरकार ने भर्ती की अधिकतम उम्र को 2 साल बढ़ाकर अब 23 साल कर दिया है। इससे पहले भर्ती की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल थी।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

agneepathagneepath newsagneepath protestagneepath protest in biharagneepath protest in upagneepath protest liveagneepath protest newsAgneepath SchemeAgneepath scheme protestagneepath yojanaagnipath scheme protestAgnipath Scheme Protest in biharProtestprotest against agneepathprotest against Agneepath schemeprotest against agnipathprotest against agnipath schemeprotest agnipathprotest over Agneepath
विज्ञापन