पूर्व सांसद बहू की मौत मामले में पत्नी, बेटे संग गिरफ्तार

कांग्रेस के पूर्व सांसद सिरिसिला को उनकी बहू व तीन पोतों की मौत के मामले में पत्नी और बेटे के साथ गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है. सिरिसिला की बहू एस. सारिका और उसके तीन बच्चों अभिनव (7), आर्यन (3) और श्रीयन (3) की मंगलवार देर रात घर में लगी आग से जलकर मौत हो गई थी.

Advertisement
पूर्व सांसद बहू की मौत मामले में पत्नी, बेटे संग गिरफ्तार

Admin

  • November 6, 2015 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
हैदराबाद. कांग्रेस के पूर्व सांसद सिरिसिला को उनकी बहू व तीन पोतों की मौत के मामले में पत्नी और बेटे के साथ गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है. सिरिसिला की बहू एस. सारिका और उसके तीन बच्चों अभिनव (7), आर्यन (3) और श्रीयन (3) की मंगलवार देर रात घर में लगी आग से जलकर मौत हो गई थी. उनके शव बुधवार सुबह बरामद किए गए थे, जिसके बाद से ही राजैया, उनकी पत्नी माधवी और बेटे अनिल को पुलिस ने हिरासत में ले रखा था.
 
पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि राजैया के आवास में पहली मंजिल पर सारिका के कमरे में आग किन कारणों से लगी?
 
पुलिस ने राजैया, उनकी पत्नी और बेटे को गुरुवार को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्हें वारंगल केंद्रीय कारा में रखा गया है.
 
सारिका के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने राजैया, उनकी पत्नी माधवी और बेटे पर उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. इसके साथ पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला भी दर्ज किया है.
 
सारिका के परिजनों ने पूर्व सांसद और उनकी पत्नी तथा बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने सारिका को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और अनिल के किसी अन्य महिला के साथ विवाहेतर संबंध से संबंधित पूर्व के मामले का भी जिक्र किया. पुलिस ने बताया कि वे हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं. राजैया के घर से भोजन के नमूनों को इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिया गया है.  
 
बता दें कि राजैया वारंगल लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थे लेकिन वाकये के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया.
 
IANS

Tags

Advertisement