Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 3 दिसंबर को लखनऊ आएंगे गज़ल गायक गुलाम अली

3 दिसंबर को लखनऊ आएंगे गज़ल गायक गुलाम अली

मशहूर गज़ल गायक गुलाम अली का लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम कैंसल नहीं हुआ है. गुलाम अली ने कहा है कि वे लखनऊ में जरूर आएंगे और दिसंबर में होने वाले महोत्सव में भाग लेंगे. इसके साथ ही वो तीन दिसबंर को होने वाले गजल नाइट्स में भी भाग लेंगें.

Advertisement
  • November 5, 2015 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. मशहूर गज़ल गायक गुलाम अली का लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम कैंसल नहीं हुआ है. गुलाम अली ने कहा है कि वे लखनऊ में जरूर आएंगे और दिसंबर में होने वाले महोत्सव में भाग लेंगे. इसके साथ ही वो तीन दिसबंर को होने वाले गजल नाइट्स में भी भाग लेंगें. 
 
लखनऊ के डीएम ने कहा है कि लखनऊ महोत्सव में गुलाम अली साहब के बेटे आमिर ने फोन पर बताया कि गुलाम अली जी लखनऊ महोत्सव में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.  वो गजल नाइट्स का भी हिस्सा बनेंगे.
 
 
गुलाम अली के बेटे आमिर ने कहा कि संगीत के लिए भारत में माहौल सही नहीं है. वह किसी भी राजनीति में नहीं पड़ना चाहते. अभी भारत में बहुत कुछ हो रहा है, इस समय भारत में आना हमारे लिए सही समय नहीं है.
 
 
बता दें कि गुलाम अली का शिवसेना के विरोध के बाद जब मुंबई और पुणे का कंसर्ट रद्द हो गया था. 8 नवंबर को उनके दिल्ली कंसर्ट की तैयारियां चल रही थी कि बुधवार को इसके कैंसिल होने की खबर आ गई. अब गुलाम अली 3 दिसंबर को लखनऊ महोत्सहव में भी नहीं आएंगे जहां उनका कार्यक्रम तय था.
 

Tags

Advertisement