Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मैगी पर बैन हटाना राज्य के नहीं केंद्र के हाथ में : पारसेकर

मैगी पर बैन हटाना राज्य के नहीं केंद्र के हाथ में : पारसेकर

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार जब मैगी पर लगा बैन हटा देगी, उसके बाद ही राज्य में मैगी की बिक्री फिर से शुरू होगी. पारसेकर ने कहा कि मैगी की बिक्री को फिर से शुरू करने में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है. पारसेकर ने कहा, 'मैगी नूडल्स पर केंद्र सरकार ने बैन लगाया है. यह उन पर है कि वे यह बैन हटाएं या नहीं.

Advertisement
  • November 5, 2015 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार जब मैगी पर लगा बैन हटा देगी, उसके बाद ही राज्य में मैगी की बिक्री फिर से शुरू होगी. पारसेकर ने कहा कि मैगी की बिक्री को फिर से शुरू करने में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है. पारसेकर ने कहा, ‘मैगी नूडल्स पर केंद्र सरकार ने बैन लगाया है. यह उन पर है कि वे यह बैन हटाएं या नहीं.
 
 
पारसेकर की यह टिप्पणी नेस्ले की बुधवार की उस घोषणा के बाद आई है, जिसमें कहा गया कि ‘नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग कैलिब्रेशन लैबोरेटरीज’ (एनएबीएल) ने गोवा, कर्नाटक और पंजाब के उसके उत्पादक संयंत्रों से लिए गए नमूनों को जांच में सही माना है.
 
बता दें कि मैगी नूडल्स के नमूनों में अत्यधिक मात्रा में लेड (सीसा) और मोनो सोडियम ग्लूटमेट (एमडीजी) पाए जाने के बाद जून में इस पर देशभर में बैन लगा दिया गया था.

Tags

Advertisement