नई दिल्ली. कांग्रेस ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर विरोधियों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि इसके कार्यकाल में देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने भी बीजेपी से अलग राय रखी है सरकार ने उन्हें अपमानित किया.
शर्मा ने कहा कि बीजेपी द्वारा कांग्रेस की आलोचना समझ में आती है, लेकिन उन्हें देश के लिए योगदान देने वाले लोगों को सिर्फ इसलिए कतई निशाना नहीं बनाना चाहिए कि उन्होंने उनसे अलग राय रखी हो.
बीजेपी के एक नेता की इस टिप्पणी पर कि शाहरुख खान भारत में रहते जरूर हैं, लेकिन उनकी आत्मा पाकिस्तान में बसती है, की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि जो कोई भी सरकार के साथ है, वह सही है, लेकिन जिनके विचार उनके विपरीत हैं, उन्हें निशाना बनाया जाता है.
शर्मा ने कहा कि ऐसे हिन्दुओं की बड़ी संख्या है, जो बीजेपी के वैचारिक जनक आरएसएस की नीतियों में विश्वास नहीं रखते. इसलिए आरएसएस को यह दावा करना बंद करना चाहिए कि वह समस्त हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है.