Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गूगल ने डूडल बनाकर गणितज्ञ जॉर्ज बूले को श्रद्धांजलि

गूगल ने डूडल बनाकर गणितज्ञ जॉर्ज बूले को श्रद्धांजलि

प्रसिद्ध गणितज्ञ जॉर्ज बूले को सर्च इंजन गूगल ने डूडल के माध्यम से उनकी 200वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. दो नवम्बर 1814 को इंग्लैंड में जन्मे जॉर्ज को गूगल ने अपने डूडल में पांच रंगों का समावेश कर शुभकामनाएं दी है.

Advertisement
  • November 2, 2015 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रसिद्ध गणितज्ञ जॉर्ज बूले को सर्च इंजन गूगल ने डूडल के माध्यम से उनकी 200वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. दो नवम्बर 1814 को इंग्लैंड में जन्मे जॉर्ज को गूगल ने अपने डूडल में पांच रंगों का समावेश कर शुभकामनाएं दी है.  
 
जॉर्ज तर्कशास्त्री और दार्शनिक थे जिसमें तर्कशास्त्र को वे बीजगणितीय रूप देने के लिए प्रसिद्ध हैं. उनके तर्क की विरासत पर सूचना युग की नींव रखी गई, जिसे बूलियन तर्क कहा जाता है.
 
जॉर्ज का साल 1864 में निमोनिया के कारण केवल 49 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अंतर समीकरणों और बीजीय तर्क के क्षेत्र में काम किया और उन्हें मुख्य तौर पर ‘द लॉ ऑफ थॉट’ के लेखक के रूप में जाना जाता है.

Tags

Advertisement