भीख मांगने पर शिवराज के मंत्री ने मारी लात

मध्य प्रदेश की मंत्री कुसुम मेहदेले ने 14 साल के एक लड़के को एक रुपए भीख मांगने पर लात मार दी. यह घटना कैमरे में कैद हो गई है. कुसुम महदेले मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में पशुपालन मंत्री हैं

Advertisement
भीख मांगने पर शिवराज के मंत्री ने मारी लात

Admin

  • November 1, 2015 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
भोपाल. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की विवादित पशुपालन मंत्री कुसुम महदेले ने पन्ना जिले में रविवार को एक मासूम को भीख में एक रुपये मांगने पर लात मार दी. महदेले इससे पहले किसानों की आत्महत्या पर बेतुका बयान दे चुकी हैं. मंत्री जी पन्ना जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर राज्य के स्थापना दिवस पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य में हिस्सा लेने पहुंची थीं.
 
कार्यक्रम के खत्म होने पर वह जब अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं, तभी 10 साल का एक बच्चा भीख में एक रुपये मांगता हुआ आया और उसने अपना सिर उनके पैरों के सामने रख दिया. वहीं मौजूद अफसरों ने बच्चे को खींचकर पीछे कर दिया. 
 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने कहा कि ऐसे मंत्री को एक मिनट भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है, जिसने एक मासूम के सिर पर लात मारी है. 
 
वहीं भाजपा के संवाद प्रमुख हितेश वाजपेयी ने कहा कि इस बारे में वीडियो देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
 
बता दें कि पिछले दिनों महदेले ने दमोह जिले में किसानों की मौत पर बेतुका बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कोई किसान जवान बेटे की मौत पर आत्महत्या नहीं करता तो फसल के खराब होने पर कोई कैसे आत्महत्या कर सकता है. जबकि जवान बेटे की मौत का दुख काफी बड़ा होता है.

 

Tags

Advertisement