लखनऊ. उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के मंत्रिमंडल में पूर्व अकाली नेता बलवंत सिंह रामूवालिया की एंट्री सबके बीच चर्चा का विषय है. बता दें कि फेरबदल के तहत 12 नए चेहरों को शामिल किया गया है जबकि नौ मंत्रियों को प्रोन्नति दी गई है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में आज इन 21 मंत्रियों ने शपथ ली.
रामूवालिया रहे हैं प्रकाश सिंह बादल के करीबी
इस मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे चौंकाने वाला नाम पंजाब के मोगा से आने वाले अकाली दल नेता बलवंत सिंह रामूवालिया का है. वह राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. उन्होंने आज ही समाजवादी पार्टी का दामन थामा और साथ ही मंत्री पद भी ले गए. रामूवालिया को प्रकाश सिंह बादल का पुराना सहयोगी माना जाता है और केंद्र में मुलायम सिंह के रक्षा मंत्री रहने के दौरान वह कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.