Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीफ खाता फोटो फेसबुक पर डाला तो RSS वालों ने बाइक ही जला दी

बीफ खाता फोटो फेसबुक पर डाला तो RSS वालों ने बाइक ही जला दी

केरल के कोल्लम जिले में एक व्यक्ति द्वारा बीफ खाता हुआ फोटो फेसबुक पर डालने के बाद गुस्साए आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उसकी बाइक ही जला दी. 21 साल के बी. साजन ने आरोप लगाया है कि आरएसएस के चार कार्यकर्ताओं ने उसकी बाइक में आग लगाई है.

Advertisement
  • October 28, 2015 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

तिरुवनंतपुरम.  केरल के कोल्लम जिले में एक व्यक्ति द्वारा बीफ खाता हुआ फोटो फेसबुक पर डालने के बाद गुस्साए आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उसकी बाइक ही जला दी. 21 साल के बी. साजन ने आरोप लगाया है कि आरएसएस के चार कार्यकर्ताओं ने उसकी बाइक में आग लगाई है.

बता दें कि साजन ने बीते गुरुवार को मंगद के एक रेस्ट्रॉन्ट में बीफ खाते हुए कुछ लोगों की फोटो को फेसबुक पर डाल दिया था. साथ ही इस फोटो के कैप्शन में लिखा था कि बीफ खाते यह लोग आरएसएस कार्यकर्ता हैं.
 
साजन ने अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत करते हुए बताया कि मेरा घर ऐसी जगह पर है जहां आरएसएस से जुड़े लोग रहते हैं और मैं हमला करने वालों को पहचान सकता हूं. साथ ही साजन ने कहा कि मैने रात को लगभग 11:30 बजे चार लोगों को अपने घर के कंपाउंड से भागते हुए देखा था लेकिन जब तक मैं कुछ समझता तब तक वे भाग चुके थे. तभी थोड़ी देर बाद मैने अपनी मां के चीखने की आवाज सुनी. उसके बाद मैंने देखा कि मेरी बाइक जल रही थी.
 
साजन के अनुसार पुलिस शुरुआत में इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती थी. कोल्लम जिले के किलिकोल्लूर थाने के एसआई मुहम्मद खान ने कहा कि हमने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 435 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है और साथ ही साइबर सेल को आरोपियों के मोबाइल नंबर भी दे दिए हैं और वे उन पर नजर रख रहें है.

Tags

Advertisement