सुधर रहा है व्यापार का माहौल, भारत ने लगाई 12 स्थान की छलांग

व्यापार करने में सहूलियत के मामले में भारत 189 देशों में 130वें स्थान पर आ गया है. भारत ने पिछले साल की तुलना में 12 स्थानों की छलांग लगाई है. यह बात वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में कही गई है.

Advertisement
सुधर रहा है व्यापार का माहौल, भारत ने लगाई 12 स्थान की छलांग

Admin

  • October 28, 2015 3:50 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वाशिंगटन. व्यापार करने में सहूलियत के मामले में भारत 189 देशों में 130वें स्थान पर आ गया है. भारत ने पिछले साल की तुलना में 12 स्थानों की छलांग लगाई है. यह बात वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में कही गई है. 
 
विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशिक बसु ने कहा, ‘भारत जैसे आकार वाली अर्थव्यवस्था के व्यापार में सहूलियत के मामले में 12 स्थानों की छलांग लगाना उल्लेखनीय उपलब्धि है.’ बसु ने कहा, ‘किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए 12 रैंक का सुधार उल्लेखनीय उपलब्धि है. विश्व में 142वें स्थान से भारत 130वें स्थान पर आ गया है. यह बहुत अच्छा संकेत है. जिस तरीके से भारत आगे बढ़ रहा है उसके बारे में यह अच्छा संकेत देता है.’
 
विश्व बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट ‘डूइंग बिजनेस 2016’ को जारी किया, जिसमें सिंगापुर शीर्ष स्थान पर है. उसके बाद न्यूजीलैंड, डेनमार्क, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, ब्रिटेन और अमेरिका का स्थान आता है. चीन को 84वां स्थान और पाकिस्तान को 138वां स्थान मिला है. पाकिस्तान पिछले साल 128वें स्थान पर था. वहीं, चीन ने छह स्थानों का सुधार किया है. पिछली रिपोर्ट में वह 90वें स्थान पर था. 
 
एजेंसी

Tags

Advertisement