Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में ब्रिटिश महिला से छेड़छाड़, कैब चालक गिरफ्तार

राजस्थान में ब्रिटिश महिला से छेड़छाड़, कैब चालक गिरफ्तार

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने 20 वर्षीया ब्रिटिश महिला से छेड़छाड़ के मामले एक ट्रैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है. ब्रह्मपुरी थाने के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ब्रिटिश महिला ने शनिवार को इस मामले में शिकायत की थी जिसके आधार पर टैक्सी चालक सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे भारतीय दंड संहिता की धारा […]

Advertisement
  • April 12, 2015 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने 20 वर्षीया ब्रिटिश महिला से छेड़छाड़ के मामले एक ट्रैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है. ब्रह्मपुरी थाने के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ब्रिटिश महिला ने शनिवार को इस मामले में शिकायत की थी जिसके आधार पर टैक्सी चालक सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत गिरफ्तार किया गया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि इस मामले में ब्रिटिश पर्यटक और उसके साथी का बयान दर्ज कर लिया गया है. टैक्सी चालक राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम का रहने वाला है और वह दिल्ली में काम करता है. घटना शुक्रवार रात की है.

इससे पहले फरवरी में एक 20 वर्षीय जापानी महिला ने डुडू थाने में मामला दर्ज कराया था जिसमें उसने शिकायत की थी कि एक दलाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया. डुडू जयपुर से 60 किलोमीटर दूर है. यह घटना आठ फरवरी को हुई थी. महिला जयपुर घूमने आई थी उसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर आया और उसने महिला को गाइड की सेवा मुहैया कराने की इच्छा जताई थी.

Tags

Advertisement