नई दिल्ली. केजरीवाल ने पंजाब में धार्मिक ग्रंथ के अपमान के विरोध प्रर्दशन में मारे गए युवक के परिजनों से शनिवार को मुलाकात की है. घटना में पुलिस की लापरवाही से केजरीवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस पर सवाल पर उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पैरों में गोली मारी जाती है जबकि युवक की मौत पैर की बजाय कहीं और गोली लगने से हुई है. जहां केजरीवाल ने पंजाब सरकार से राज्य में शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है वहीं विरोध प्रदर्शन में घायल लोगों से हमर्ददी भी जताई है.