बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार रात दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया है.
जिला कलेक्टर पूनम ने बताया है कि दोनों समुदाय के बीच हुए पथराव में दो पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि गुसाईसर गांव से शुरू हुई धार्मिक यात्रा के एक विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल से आगे निकलते समय, विशेष समुदाय के लोगों ने डीजे को बंद करने को कहा, लेकिन डीजे बंद नहीं किया गया.
जिला कलेक्टर का कहना है कि इस बात को लेकर दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए. पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है. उन्होंने बताया कि आज कुछ लोगों ने दुकानों के कच्चे छप्पर में आग लगा दी. जिला कलेक्टर के अनुसार स्थिति पर काबू पाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इलाके में तनाव पसरा है मगर प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में की हुई है.