Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मप्र के खरगोन में लगा कर्फ्यू अभी भी जारी, 50 लोग गिरफ्तार

मप्र के खरगोन में लगा कर्फ्यू अभी भी जारी, 50 लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में साप्रदायिक हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू अभी भी जारी है. रावण दहन के बाद दो गुटों के बीच हुए पथराव में 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात लगभग 12.30 बजे खरगोन थाना क्षेत्र के तालाब चौकसे इलाके में एक खास समुदाय के कुछ लोगों ने भीड़ पर पथराव कर दिया. हालात और बिगड़े जब दूसरे पक्ष ने जवाब में पथराव शुरु कर दिया.

Advertisement
  • October 23, 2015 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में साप्रदायिक हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू अभी भी जारी है. रावण दहन के बाद दो गुटों के बीच हुए पथराव में 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
 
पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात लगभग 12.30 बजे खरगोन थाना क्षेत्र के तालाब चौकसे इलाके में एक खास समुदाय के कुछ लोगों ने भीड़ पर पथराव कर दिया.  हालात और बिगड़े जब दूसरे पक्ष ने जवाब में पथराव शुरु कर दिया.  
 
बता दें कि हालात को काबू में पाने के लिए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाना पड़ा साथ ही भारी बल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि पथराव में 5 पुलिसकर्मी समेत 10 लोग घायल हो गए हैं साथ ही यह हिंसा एक खास वर्ग के कुछ लोगों की शरारत का नतीजा है जो अपने ही समुदाय के एक वर्ग को बदनाम करना चाहते थे. कर्फ्यू के चलते शुक्रवार को प्रस्तावित तमाम धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.
 
 
IANS

Tags

Advertisement