श्रीनगर. उधमपुर में गोहत्या की अफवाह के बाद मारे गए युवक की घटना के विरोध में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की रैली को रोकने के लिए सात पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मैसूमा, सफकदल,एमआरगंज,नवाटा, रैनावारी, खान्यार,करलखुद क्षेत्र में प्रदर्शन को रोकने के लिए यह कर्फ्यू लगाया गया है.
इससे पहले राज्य में तनाव के बीच प्रदर्शन की योजना को लेकर गुरुवार के दिन अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया गया, जबकि यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया है.
क्या हुआ था 9 अक्टूबर को
9 अक्टूबर की रात दो लोगों ने जाहिद और उसके साथी पर ट्रक पर हमला किया था. इस दौरान आरोपियों ने ट्रक का सीसा तोड़ दिया और उसके भीतर पेट्रोल बम फेंक दिया था. ट्रक के भीतर क्लीनर के साथ सो रहे शौकत और जाहिद झुलस गए थे.
क्लीनर रमीज ट्रक से कूद कर बाहर निकल गया जिससे वह बाल-बाल बच गया. ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था, इसी बीच जिले में जानवरों के तीन कंकाल मिलने के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों की ओर से आहूत बंद के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बाधित होने के कारण वे शिवनगर इलाके में ठहरे थे.