Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जबलपुर में दशहरा के जुलूस में ट्रक घुसा, 5 की मौत

जबलपुर में दशहरा के जुलूस में ट्रक घुसा, 5 की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दशाहरे के मौके पर निकले जुलूस में शामिल लोगों के बीच एक बेकाबू ट्रक घुस गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं. हादसे से गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की.

Advertisement
  • October 23, 2015 2:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
भोपाल. मध्य प्रदेश के जबलपुर में दशाहरे के मौके पर निकले जुलूस में शामिल लोगों के बीच एक बेकाबू ट्रक घुस गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं. हादसे से गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की.
 
पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गोसलपुर कस्बे में दशहरे के मौके पर गुरुवार की शाम को देवी जुलूस निकल रहा था तभी एक अनियंत्रित ट्रक जुलूस में के बीच जा घुसा और कई लोगों को रौंद दिया.
 
भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. डीएम एन.एस. रुपला ने बताया कि भीड़ पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. जबलपुर के एसपी आशीष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. – IANS

Tags

Advertisement