पंजाब हिंसा पर राजनाथ से मिले आप नेता

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और सिखों के पवित्र ग्रंथ के अपमान के बाद पंजाब में भड़की हिंसा को लेकर राष्ट्रीय एकता परिषद की एक बैठक बुलाने की मांग की. आप नेताओं ने कहा कि हाल में देशभर में हुई सांप्रदायिक हिसा की घटनाओं का समाधान तलाशने की जरूरत है.

Advertisement
पंजाब हिंसा पर राजनाथ से मिले आप नेता

Admin

  • October 22, 2015 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और सिखों के पवित्र ग्रंथ के अपमान के बाद पंजाब में भड़की हिंसा को लेकर राष्ट्रीय एकता परिषद की एक बैठक बुलाने की मांग की. आप नेताओं ने कहा कि हाल में देशभर में हुई सांप्रदायिक हिसा की घटनाओं का समाधान तलाशने की जरूरत है.
 
आप नेता संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि हमने राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है, ताकि देश के हालात पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा सके. उन्होंने पंजाब सरकार पर पवित्र ग्रंथ के अपमान मामले की जांच कराने में देरी बरतने का आरोप लगाया और कहा कि हिंसा को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. इस मामले में पंजाब सरकार चुप्पी साधे रही और ऐसे गंभीर मसले की जांच कराने में विलंब करती रही. हिंसा रोकने के लिए पहले ही प्रभावी कदम उठाए जा सकते थे.
 
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान वरिष्ठ आप नेता आशुतोष भी मौजूद थे.

Tags

Advertisement