Advertisement

Haryana Board: 81.65 फीसदी रहा हरियाणा में पास आउट प्रतिशत, जानिए कहां देख सकते हैं परिणाम

चंडीगढ़। हरियाणा में 12वीं के रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. 2023 रिजल्ट में एक छात्रा ने बाजी मारी है, नैंसी नामक छात्रा ने हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा में 500 में से कुल 498 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं अगर पासआउट प्रतिशत की बात करें तो यहां पर कुल 81.65 फीसदी छात्र-छात्राओं को […]

Advertisement
Haryana Board: 81.65 फीसदी रहा हरियाणा में पास आउट प्रतिशत, जानिए कहां देख सकते हैं परिणाम
  • May 15, 2023 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़। हरियाणा में 12वीं के रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. 2023 रिजल्ट में एक छात्रा ने बाजी मारी है, नैंसी नामक छात्रा ने हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा में 500 में से कुल 498 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं अगर पासआउट प्रतिशत की बात करें तो यहां पर कुल 81.65 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है.

इस वेबसाइट पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट

बता दें कि हरियाणा में 12वीं बोर्ड की परीक्षा को 27 फरवसी से 28 मार्च के बीच संपन्न कराया गया था. हरियाणा बोर्ड के 12वीं में भाग लेने वाले छात्र-छात्रा अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं.

रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर 12वीं के सेक्शन पर क्लिक करें.
सामने आए नए पजे पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें
इसको सब्मिट करें और फिर आपकी मार्कशीट खुला जाएगी.

नैंसी के बाद जसमीत ने पाए सबसे ज्यादा 497 रन

राज्य में 12वीं का रिजल्ट हरियाणा बोर्ड ऑफ एजुकेशन की तरफ से जारी किया गया है. इस बार 2023 में 12वीं कक्षा में कुल 263,409 छात्रों ने अप्लाई किया था. वहीं इसमें 81.56 फीसदी बच्चों ने पास किया है. इसी में भिवानी की निवासी नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नैंसी नाम छात्रा ने टॉप किया है, नैंसी ने 500 में से कुल 498 नंबर लाए हैं. वहीं अगर दूसरे स्थान की बात करें तो इसमें करनाल की रहने वाली जसमीत कौर का नाम आता है, जिन्होंने कुल 497 अंक लाए हैं.

Advertisement