Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • देश अब मोदी का हिंदुस्तान है, गांधी का भारत नहीं: MLA राशिद

देश अब मोदी का हिंदुस्तान है, गांधी का भारत नहीं: MLA राशिद

जम्मू एवं कश्मीर के निर्दलीय विधायक मोहम्मद राशिद का कहना है देश गांधी का भारत नहीं रहा बल्कि मोदी का हिंदुस्तान हो गया है. बीफ पार्टी देने वाले विधायक राशिद की जम्मू और कश्मीर विधानसभा में पिटाई हो चुकी है और दिल्ली में उन पर कालिख फेंकी जा चुकी है.

Advertisement
  • October 21, 2015 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली.  जम्मू एवं कश्मीर के निर्दलीय विधायक मोहम्मद राशिद का कहना है देश गांधी का भारत नहीं रहा बल्कि मोदी का हिंदुस्तान हो गया है. बीफ पार्टी देने वाले विधायक राशिद की जम्मू और कश्मीर विधानसभा में पिटाई हो चुकी है और दिल्ली में उन पर कालिख फेंकी जा चुकी है.
 
राशिद ने कहा, “मुल्क में अब कुछ भी हो सकता है क्योंकि यह अब मोदी का हिन्दुस्तान है न कि सहिष्णु (महात्मा) गांधी का भारत”.  बीफ मामले में भाजपा नेताओं की आलोचना करते हुए राशिद ने कहा, “साक्षी महाराज की गाय, उनकी मां हो सकती है. जिस गाय को मैंने अपने घर में पाला, उससे उनका क्या रिश्ता है. मेरी गाय, मेरी गाय है और मैं फैसला करूंगा कि उसका क्या करना है.”
 
IANS

Tags

Advertisement