Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शिवसेना बोली, मलाला के भारत आने से कोई दिक्कत नहीं

शिवसेना बोली, मलाला के भारत आने से कोई दिक्कत नहीं

पाकिस्तानी कलाकारों और क्रिकेटरों का विरोध कर रहीं शिवसेना को पाकिस्तान की नोबेल शांति अवार्ड विजेता मलाला यूसुफजई के भारत आने से कोई दिक्कत नहीं है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मैं भारत के शांति प्रेमियों से कहना चाहता हूं कि हम और 'सामना' मलाला से काफी प्रभावित हैं. हम उनके संघर्ष को सलाम करते हैं. इस लड़की ने आतंकवाद को चुनौती दी है और वे इंडिया आती हैं तो शिवसेना स्वागत करेगी.

Advertisement
  • October 21, 2015 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. पाकिस्तानी कलाकारों और क्रिकेटरों का विरोध कर रहीं शिवसेना को पाकिस्तान की नोबेल शांति अवार्ड विजेता मलाला यूसुफजई के भारत आने से कोई दिक्कत नहीं है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मैं भारत के शांति प्रेमियों से कहना चाहता हूं कि हम और ‘सामना’ मलाला से काफी प्रभावित हैं. हम उनके संघर्ष को सलाम करते हैं. इस लड़की ने आतंकवाद को चुनौती दी है और वे इंडिया आती हैं तो शिवसेना स्वागत करेगी.
 

शिवसेना ने फिर से कसूरी और हाफिज सईद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक तरफ ये लोग आतंकवाद और हिंसा फैला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक छोटी लड़की मलाला आतंकवाद के खिलाफ लड़ रही हैं.  हमारे मलाला को निमंत्रण से एक मैसेज जाएगा कि आतंकवाद को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए बल्कि कठोरता से उसका विरोध किया जाना चाहिए.
 
बता दें कि इससे पहले शिवसेना गुलाम अली आजाद और पाकिस्तानी के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी के विरोध में चर्चा में रही हैं. और अब शिवसेना पाकिस्तानी कलाकारों का भी विरोध कर रही है.  

Tags

Advertisement