त्यौहारों का सीजन सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ले कर आया है. केंद्र सरकार ने बोनस को देखते हुए मासिक वेतक की अधिकतम सीमा 3500 से बढ़ाकर 7000 रुपए प्रति महीना करने की इच्छा बना ली है. जल्द ही संबंधित विधेयक को संसद में पेश किया जाएगा. बता दें कि 1965 के बोनस एक्ट के तहत 10 हजार रुपये तक का वेतन पाने वाले कर्मचारियों को ही 3500 रुपये तक का बोनस दिए जाने का प्रावधान है लेकिन नए संशोधन के तहत इस सीमा को 10 हजार से बढ़ाकर 21 हजार करने की सिफारिश की गई है.