Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • काटजू का तंज, अब गोमूत्र पीजिए और गोबर खाइए

काटजू का तंज, अब गोमूत्र पीजिए और गोबर खाइए

बीफ और महंगाई को लेकर पूरे देश में राजनीति गरमाई हुई है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने भी तंज कसा है. काटजू ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''प्रणाम, आज से गोमूत्र पीजिए और गोबर खाइए. दवाइयां, दाल और प्याज बहुत महंगी हो गई है.''

Advertisement
  • October 20, 2015 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बीफ और महंगाई को लेकर पूरे देश में राजनीति गरमाई हुई है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने भी तंज कसा है. काटजू ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”प्रणाम, आज से गोमूत्र पीजिए और गोबर खाइए. दवाइयां, दाल और प्याज बहुत महंगी हो गई है.” 
 

आशा है लोग मेरी हत्या नहीं करेंगे
पूर्व जस्टिस ने यह भी कहा कि देश में गोमांस (बीफ) खाने पर बैन है, गोबर खाने पर नहीं. इसलिए मैं आशा करता हूं कि अगर गोबर खाना शुरू कर दूं तो कोई पीट-पीटकर मेरी हत्या नहीं करेगा. गौरतलब है कि गोमांस (बीफ) को लेकर काटजू पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं, पहले उन्होंने खुद के गोमांस खाने की बात का खुलासा किया था.
 

बीफ के जवाब में हिंदू संगठन की पोर्क पार्टी 
जम्मू-कश्मीर और केरल में बीफ पार्टी के जवाब में तमिलनाडु के हिंदू संगठन इंदू माक्कल काची तमिलगम ने पोर्क मीट परोसने का फैसला किया है. इसकी जानकारी संगठन के प्रेसिडेंट अर्जुन संपथ ने एक वेबसाइट के लॉन्चिंग के मौके पर दी. बता दें कि कोयंबटूर के इस प्रोग्राम में राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रेसिडेंट प्रमोद मुतालिक भी मौजूद थे.

Tags

Advertisement