चेन्नई। दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में के कृष्णागिरी जिले में एक एक पटाखा बनाने वाली यूनिट में भीषण धमाका हुआ. इस धमाके में 3 महिलाओं समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. केंदीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर दुख जताया है. बारूद उठाकर […]
चेन्नई। दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में के कृष्णागिरी जिले में एक एक पटाखा बनाने वाली यूनिट में भीषण धमाका हुआ. इस धमाके में 3 महिलाओं समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. केंदीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर दुख जताया है.
पटाखे फैक्ट्री में विस्फोट की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि ये हादसा सुबह करीब 10 बजे का है. यहां पर दो महिला मजदूर पटाखा बनाने में उपयोग होने वाले बारूद को उठाकर ले जा रही थी. इसी दौरान इसमें भीषण धमाका हो गया.
बता दें कि जिस समय फैक्ट्री में हादसा हुआ. उस समय में करीब 12 से 15 मजदूर काम कर रहे थे. बारूद में विस्फोट की वजह से 3 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई. इसके अवाला कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के घर और दुकाने भी चपेट में आ गई. पास के तीन घरों को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं एक होटल की दिवार ढह गई.
हादसे में घायल हुए लोगों को कृष्णागिरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को 3-3 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
तमिलनाडु की इस घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ कृष्णागिरी से मिली पटाखा फैक्ट्री में आग की दुर्घटना काफी दुखद है. मैं मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ‘