Five Days work in Chhattisgarh: रायपुर. Five Days work in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़, 73वे गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को कई सौगाते दी. सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को कई सौगाते दी हैं, जिसके तहत सबसे अहम है सरकारी कर्मचारी के लिए र्वकिंग डे कम करना है. इसके साथ ही, […]
रायपुर. Five Days work in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़, 73वे गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को कई सौगाते दी. सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को कई सौगाते दी हैं, जिसके तहत सबसे अहम है सरकारी कर्मचारी के लिए र्वकिंग डे कम करना है. इसके साथ ही, राज्य की अंशदायी योजना के तहत पेंशन में राज्य सरकार का अंशदान 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 73वे गणतंत्र दिवस के मौके पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण के दौरान जनता को कई सौगाते दी, जिसके तहत सरकार ने कर्मचारियों के वर्किंग डे को कम कर दिया है और राज्य की अंशदायी योजना के तहत राज्य सरकार का अंशदान 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है. इसी क्रम में सीएम बघेल ने खरीफ वर्ष 2022-23 से प्रदेश में दलहन फसल जैसे मूंग, उड़द, अरहर इत्यादि की खरीदी पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू कर दिया है. साथ ही, सीएम भूपेश बघेल ने श्रमिक परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना शुरू की है, जिसके तहत श्रमिकों की पहली 2 बेटियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रुपये की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा.