तमिलनाडु के कोयम्बटूर इलाके में रिजर्व पुलिस बल (आरपीएफ) की महिला कांस्टेबल ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वाली 35 वर्षीय महिला कांस्टेबल की पहचान एस काला के रुप में की गई है. सूत्रों के मुताबिक अपनी मां एम शांति और बड़ी बहन सिंधु की दो बेटियों के साथ रहने वाली काला खुदखुशी की वजह पारिवारिक मतभेदों को बताया जा रहा है.
चेन्नई. तमिलनाडु के कोयम्बटूर इलाके में रिजर्व पुलिस बल (आरपीएफ) की महिला कांस्टेबल ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वाली 35 वर्षीय महिला कांस्टेबल की पहचान एस काला के रुप में की गई है. सूत्रों के मुताबिक अपनी मां एम शांति और बड़ी बहन सिंधु की दो बेटियों के साथ रहने वाली काला खुदखुशी की वजह पारिवारिक मतभेदों को बताया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक सुसाइड के दिन काला ने अपनी भांजी को स्कूटर से उसके कॉलेज छोडा़ और घर लौट कर केरोसिन छिड़कर खुद को आग लगा ली.काला की शादी को टूटे हुए पांच साल हो गए थे और वह बीमारी थी. बॉडी को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि पिछले हफ्तें भी तमिलनाडु के स्पेशल पुलिस कांस्टेबल सेलवराज और मुथुपंडी ने आत्महत्या कर ली थी जिनकी खुदखुशी की वजह भी पारिवारिक समस्या बताई गई.