Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान भगदड़, 11 लोग घायल

कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान भगदड़, 11 लोग घायल

दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता में 88 फीट ऊंची देवी की प्रतिमा देखने आए श्रद्धालुओं के बीच रविवार रात भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोग घायल हो गए हैं. हादसा दक्षिण कोलकाता के देशाप्रिया पार्क में हुआ. यहां लोग सबसे बड़ी दुर्गा प्रतिमा को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे.

Advertisement
  • October 19, 2015 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोलकाता. दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता में 88 फीट ऊंची देवी की प्रतिमा देखने आए श्रद्धालुओं के बीच रविवार रात भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोग घायल हो गए हैं. हादसा दक्षिण कोलकाता के देशाप्रिया पार्क में हुआ. यहां लोग सबसे बड़ी दुर्गा प्रतिमा को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे. सुरक्षा संबंधी कारणों से पुलिस ने फिलहाल प्रतिमा दर्शन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. 
 
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि प्रतिमा देखने के लिए भारी भीड़ हो रही है. पूजा आयोजकों ने इतनी भीड़ को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की थी. इसके कारण दिक्कत हो रही है. 
 
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी दुर्गा की इसी प्रतिमा के दो फोटो ट्वीट भी किए हैं. उन्होंने लिखा है, ‘सभी को दुर्गा पूजा की बधाई’.
 

उन्होंने दुसरे ट्विट में लिखा है, ‘दुर्गा मां की यह प्रतिमा सीमेंट से बनी है. ये विश्व की सबसे बड़ी दुर्गा की प्रतीमा है और इसे कोलकाता में स्थापित किया गया है’.

Tags

Advertisement