बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दलित महिला को मंदिर से बाहर निकालने पर कुछ लोगों ने पुजारी की पिटाई कर दी. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. पुलिस ने कहा कि मुजफ्फरपुर में स्थित संकटमोचन हनुमान बाबा आनंदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी ऋषिकेश झा ने महिला को मंदिर से बाहर निकाल दिया था.
पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दलित महिला को मंदिर से बाहर निकालने पर कुछ लोगों ने पुजारी की पिटाई कर दी. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. पुलिस ने कहा कि मुजफ्फरपुर में स्थित संकटमोचन हनुमान बाबा आनंदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी ऋषिकेश झा ने महिला को मंदिर से बाहर निकाल दिया था.
पुजारी के इस बर्ताव से दलितों में इतना गुस्सा भड़क उठा कि उन्होंने पुजारी पर हमला कर दिया. दलित महिला अनिता ने पुजारी ऋषिकेश के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. हालांकि, पुजारी ने आरोपों से साफ इंकार कर दिया है.