पंजाब.पंजाब के बरगाड़ी गांव में पवित्र धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के अनादर के मामले को लेकर लोगों ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सिख प्रदर्शनकारियों ने हाथों में काले झंडे, तख्तियां, तलवारें और डंडे का इस्तेमाल किया.
इस मामले में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पवित्र ग्रंथ के अपमान और हिंसा की न्यायिक जांच का आदेश दिया है. वहीं इस मामले में पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान व्यक्त की गई भावनाएं “बहुत अधिक उकसावे की वजह” से हुईं और सरकार इस मामले में लोगों के साथ है. सुखबीर ने कहा, ‘पवित्र ग्रंथ के अपमान से मेरी भी भावनाएं बुरी तरह आहत हुईं हैं और मैं लोगों की कार्रवाई को समझ सकता हूं.’