मजदूर को पीट-पीट कर मार देने वाला उद्योगपति कब गिरफ्तार होगा ?

दरिंदगी की इंतहा पार करते हुए पंजाब के अमृतसर में एक फैक्ट्री मालिक ने चोरी के इल्जाम में एक मजदूर को उल्टा लटकाकर इतना पिटवाया कि उसकी मौत हो गई. अमृतसर का यह उद्योगपति इस समय तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Advertisement
मजदूर को पीट-पीट कर मार देने वाला उद्योगपति कब गिरफ्तार होगा ?

Admin

  • October 17, 2015 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

अमृतसर. दरिंदगी की इंतहा पार करते हुए पंजाब के अमृतसर में एक फैक्ट्री मालिक ने चोरी के इल्जाम में एक मजदूर को उल्टा लटकाकर इतना पिटवाया कि उसकी मौत हो गई. अमृतसर का यह उद्योगपति इस समय तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

मारे गए मजदूर की पहचान राम सिंह के रूप में हुई है जो खानकोट का रहने वाला है. राम सिंह की पत्नी रज्जी ने बताया कि राम सिंह जसप्रीत सिंह की फैक्ट्री में काम करता था जहां कोई चोरी की वारदात हुई. राम सिंह पर चोरी का इल्जाम लगाकर जसप्रीत सिंह गुरुवार सुबह इनोवार कार से उसे घर से उठा ले गया.
 
राम सिंह का शव मेहता रोड के किनारे सड़क पर बरामद हुआ है और फटे-चिटे कपड़े में मिले उसके शव पर पिटाई के गंभीर निशान हैं. माना जाता है कि उल्टा लटाकर निर्मम पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई.
 
वहशी फैक्ट्री मालिक ने इस पिटाई का वीडियो भी बनाया है जो पुलिस के हाथ लग गया है और इस समय सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है. अब पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और उसके इशारे पर मजदूर को पीटने वाले कुछ कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Tags

Advertisement