Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘बीजेपी के तानाशाह नेताओं की वजह से पीएम मोदी की रैली रद्द’

‘बीजेपी के तानाशाह नेताओं की वजह से पीएम मोदी की रैली रद्द’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाजीपुर और बक्सर रैली को लेकर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर अपनी ही पार्टी को निशाना बनाया है. उन्होंने पीएम मोदी की 16 अक्टूबर की कैंसिल रैली को लेकर कहा कि पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली रद्द होने से जनता में पार्टी के प्रति नकारात्मक संदेश गया है.

Advertisement
  • October 17, 2015 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाजीपुर और बक्सर रैली को लेकर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर अपनी ही पार्टी को निशाना बनाया है. उन्होंने पीएम मोदी की 16 अक्टूबर की कैंसिल रैली को लेकर कहा कि पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली रद्द होने से जनता में पार्टी के प्रति नकारात्मक संदेश गया है.
 
पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘बिहार के कुछ स्थानीय तानाशाह नेताओं की गड़बड़ी फैलाने और अवांछनीय परिस्थिति के कारण बीजेपी को अपने स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी की बिहार में प्रस्तावित रैलियों को अंतिम क्षणों में रद्द करना पड़ा. इससे आम जनता में नकारात्मक संदेश जाता है.’
 
प्रधानमंत्री मोदी की 16 अक्टूबर को हाजीपुर और बक्सर में चुनावी सभा करने वाले थे. इससे पहले सांसद शत्रुघ्न ने शुक्रवार को महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘दाल की कीमतें 200 रुपए तक पहुंच गई हैं. सरकार को इसे कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. हमने पहले प्याज के आंसू देखे हैं, उसे नहीं भूलना चाहिए.

Tags

Advertisement