Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लोकायुक्त पद के लिए केजरीवाल सरकार ने सुझाए तीन नाम

लोकायुक्त पद के लिए केजरीवाल सरकार ने सुझाए तीन नाम

दिल्ली सरकार ने लोकायुक्त के पद के लिए तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के नाम प्रस्तावित किए हैं. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने ओडिशा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश बिलाल नजकी, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जसबीर सिंह और दिल्ली हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रेवा खेत्रपाल के नाम प्रस्तावित किए हैं.

Advertisement
  • October 17, 2015 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने लोकायुक्त के पद के लिए तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के नाम प्रस्तावित किए हैं. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने ओडिशा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश बिलाल नजकी, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जसबीर सिंह और दिल्ली हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रेवा खेत्रपाल के नाम प्रस्तावित किए हैं.
 
दिल्ली सरकार के अधिकारी का कहना है कि दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. रोहिणी, सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता के साथ इस मुद्दे पर 20 अक्टूबर को एक बैठक बुलाई है.
 
बता दें कि दिल्ली में लोकायुक्त का पद नवंबर 2013 से खाली है. आप सरकार लोकायुक्त की नियुक्ति में देरी करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के निशाने पर भी आ चुकी है. दिल्ली सरकार के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश या नेता प्रतिपक्ष लोकायुक्त पद के लिए किसी अन्य नाम का सुझाव भी दे सकते हैं. 

Tags

Advertisement