राजकोट. पटेलों के लिए आरक्षण की मांग की अगुवाई करने वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने राजकोट में 18 अक्टूबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका के तीसरे वनडे मैच में रुकावट डालने की धमकी दी है.
हार्दिक ने कहा, ‘सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने यह घोषणा क्यों कर दी कि सारे टिकट बिक गए हैं जबकि कई टिकटों की अब भी बिक्री नहीं हुई है. इसके विरोध में हम पूरे स्टेडियम के बाहर घेरा बनाएंगे.’ धमकी को देखते हुए स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
दोनो टीमें राजकोट पहुंच चुकी है और शनिवार को अभ्यास करेंगी. बता दें कि इससे पहले आंदोलन के चलते हार्दिक ने घोषणा की थी कि वे टिकटे खरीद कर स्टेडियम में अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.