Rahul Gandhi: राहुल गांधी आज मणिपुर दौरे पर जा रहे हैं. मणिपुर जाते समय राहुल असम के कछार जिले के सिलचर में कुंभीग्राम हवाईअड्डे पहुंचेंगे. यहां से राहुल लखीपुर के बाढ़ राहत शिविर में जाएंगे और वहां रह रहे लोगों का हाल जानेंगे. यहां से राहुल मणिपुर के जिरीबाम पहुंचेंगे.
असम भीषण बाढ़ की चपेट में है. असम के 29 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से 24 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से 78 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रह्मपुत्र समेत राज्य भर में कई प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इन सबके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को असम के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. असम में बाढ़ से हालात गंभीर बने हुए हैं और इस प्राकृतिक आपदा से करीब 24 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम में ब्रह्मपुत्र और भी कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. सूत्रों ने बताया कि इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान से 78 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 8 और लोगों की मौत हो गई.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) में बताया गया है कि धुबरी और नलबाड़ी में दो-दो मौतें हुईं, कछार, गोलपारा, धेमाजी और शिवसागर में एक-एक मौत हुई। धुबरी में सबसे ज्यादा 754791 लोग प्रभावित हैं. असम में 269 राहत शिविरों में 53,689 लोगों ने शरण ली है. ब्रह्मपुत्र नदी नेमाटीघाट, तेजपुर और धुबरी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. खोवांग में बुरहीदिहिंग नदी, शिवसागर में दिखाऊ, नंगलमुराघाट में दिसांग, नुमालीगढ़ में धनसिरी, धरमतुल में कोपिली, बारपेटा में बेकी, गोलकगंज में संकोश, बीपी घाट में बराक और करीमगंज में कुशियारा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है।
इससे पहले राहुल गांधी गुजरात के मोरबी हादसे और राजकोट गेमिंग जोन हादसे के पीड़ितों से मिलने अहमदाबाद पहुंचे थे. राहुल ने हाल ही में हाथरस भगदड़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई.
Also read…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…