नई दिल्ली. पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन को लेकर विवादित बयान दिया है. अमर सिंह ने जया पर बीफ और पोर्क खाने का आरोप लगाया है.
अमर सिंह ने कहा, “अमेरिका के ग्लासगो में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जया भी साथ थीं वहां उन्होंने ने गाय और सुअर दोनों का मीट खाया उनके लिए वह सिर्फ मीट था. मेरी उनसे झड़प भी हुई तो उनका कहना था की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है.”
अमर सिंह ने ये बात ऐसी समय पर कही है जब देश में दादरी कांड के बाद बीफ को लेकर बवाल मचा हुआ है. दो हफ्ते पहले ही दिल्ली से सटे दादरी में बीफ खाने की अफवाह पर मोहम्मद अखलाक की हत्या कर दी गई थी.