भोपाल में रेलवे ओवरब्रिज गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

भोपाल टॉकीज के पास एक रेलवे ओवरब्रिज के स्लैब गिरने की वजह से एक दंपति हनुमान और पार्वती की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह हादसा सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे हुआ.

Advertisement
भोपाल में रेलवे ओवरब्रिज गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

Admin

  • October 13, 2015 5:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
भोपाल. भोपाल टॉकीज के पास एक रेलवे ओवरब्रिज के स्लैब गिरने की वजह से एक दंपति हनुमान और पार्वती की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह हादसा सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे हुआ.
 
आपको बता दें कि हादसे के वक्त दंपति हनुमान और पार्वती ब्रिज के नीचे सो रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जोरदार धमाके की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई. इसके बाद जब वे घर से निकले तो पुल के स्लैब का मलबा झुग्गियों पर गिरा हुआ था.
 
इस हादसे के एक घंटे बाद क्रेन की मदद से घटनास्थल से स्लैब के टुकड़ों को हटाया गया. स्लैब हटाने पर पता चला कि उसके नीचे दो लोग दबे हुए हैं, जिनकी मौत हो चुकी है. मृतकों की पहचान हनुमान और पार्वती के रुप में की गई.
 
मिली जानकारी के अनुसार पुल के जिस हिस्से की स्लैब गिरी वो पहले से ही कमजोर थी. इस पुल की मेंटीनेंस की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है. वहीं विभाग लगातार पुल के मेंटीनेंस को नजरअंदाज करता रहा, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

Tags

Advertisement